प्रत्येक वर्ष तरह जनवरी 2015 में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिभाशाली लेखक/साहित्यकारों को सभी विद्याओं के लिए ‘अक्षय गौरव सम्मान-2015’ दिया जाना है। साहित्यकारों व लेखकों से अनुरोध है कि अपनी श्रेष्ठ रचना एवं कृति अपने संपूर्ण पते के साथ प्रधान कार्यालय प्रधान संपादक, अक्षय गौरव, 29, पं0 प्यारे लाल शर्मा लाॅ चैम्बर, सिविल कोर्ट, मेरठ (उत्तर प्रदेश) पर भेजें। साहित्यकार अपनी रचनाएं अंतिम तिथि 25 दिसम्बर तक भेज सकते है। अक्षय गौरव के प्रधान संपादक डा0 फखरे आलम खान ने बताया कि अबतक हमारे द्वारा देश भर में कई प्रतिभाशाली लोगो को सम्मानित किया जा चुका है। उन्होने कहा कि प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को पहचानकर उसे सम्मानित करने पर बहुत खुशी होती है क्योकि मै खुद एक साहित्यकार हूं और साहित्यकार के लिए सम्मान बहुत बड़ी उपलब्धि होती है।
loading...
POST A COMMENT :