डॉ. फखरे आलम खान (संरक्षक)
डा. फखरे आलम खान जी अक्षय गौरव पत्रिका से 2012 में जुड़े थे, जो आज भी पत्रिका के साथ तन-मन-धन से जुड़े हुए है और वर्तमान में अक्षय गौरव पत्रिका के संरक्षक है। आप प्राची डिजिटल पब्लिकेशन के विधिक एवं मुख्य सलाहकार भी है। डॉ. खान पेशे से एक वकील है लेकिन साहित्य की ओर उनके रूझान की वजह से वे एक साहित्यकार और उपन्यासकार भी है। आपकी अब तक ढ़ेरो कहानियां और कविताएं व व्यंग्य देशभर की क्षेत्रीय व राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है। इसके अलावा आपके कई कहानी संग्रह और उपन्यास देशभर के बड़े-बड़े प्रकाशन घरों द्वारा प्रकाशित किए जा चुके है।